रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा एनके प्रबंधन के बीच बिस्थापित की समस्या को लेकर बैठक

Frontline News Desk
2 Min Read

रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा एनके प्रबंधन के बीच बिस्थापित की समस्या को लेकर बैठक

महाप्रबंधक ने दिया सकारात्मक पहल करने का आश्वासन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

खलारी।रैयत बिस्थापित मोर्चा के द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर एनके प्रबंधन के साथ बैठक हुई।जीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में एनके महाप्रबंधक एव मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए।मोर्चा के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने बताया कि पूर्व में हुई वार्ता में कई मांगो पर मोर्चा संतुष्ट नहीं था जिसको लेकर शनिवार को प्रबंधन के साथ दुबारा बैठक हुई।बैठक में मोर्चा के मांग पत्र पर बारी बारी से चर्चा की गई ।जिसमे एनके एरिया में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कंपनियों में प्राथमिकता के आधार पर रैयतों एव बिस्थापितो को 75 प्रतिशत रोजगार देने एव परियोजना में पेटी कांट्रेक्ट पर रैयतों को काम देने,विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत रैयतों को जल्द से जल्द रेगुलाईज करने,खदानों के पानी का उपयोग क्षेत्र में सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने,बिस्थापित गांव पुनर्वास स्थल बिरसानगर में पेयजल,शिक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र साहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने,धमधमिया होते हुए केडी अंबेडकर चौक तक सड़क निर्माण कराने,जामडीह, पुरनाडीह, कुसुम टोला, झोलन डिहा, चुरी बस्ती,मैकलुस्कीगंज, नवाडीह,हेसालोंग के बच्चों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था करने,1990 में कुटकी हेंजदा में अधिग्रहित भूमि के बदले नौकरी तथा घर,पेड़,कुआं घर का मुआवजा अविलंब देने,केकराही गढ़ा से केडीएच ऑफिस तक पक्की सड़क बनाने तथा विश्रामपुर जेहलीटाँड़,जामुन दोहर,एव बड़की टॉड में भुधंसान को देखते हुए सभी को अविलंब पुनर्वास कर बिस्थापित करने की मांग पर चर्चा हुई।जिस पर महाप्रबंधक ने गंभीरता पूर्वक सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।बैठक में महाप्रबंधक संजय कुमार, पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह,केडीएच पीओ जे अब्राहम,एम किंडो तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, जालिम सिंह,रामलखन गंझू,नरेश गंझू,अमृत भोगता, विनय खलखो,मुकद्दर लोहरा,कन्हाई पासी,प्रभाकर गंझू,दामोदर गंझू,श्यामजी महतो,सुनील यादव,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,प्रभु गंझू,राजेंद्र उरांव,बीरेंद्र यादव,आनंद तुरी,सिपता गंझु,सलामत अंसारी आदि शामिल थे

Share This Article