पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा की एक सर्वेक्षण दल ने3 दिसंबर को न्यू बिजैन पुनर्वास क्षेत्र का दौरा किया। दौरा में मुख्य रूप से सीसीएल आर एंड आर कमेटी सदस्य इकबाल हुसैन मोर्चा केंद्रीय सचिव रामचंद्र उरांव शामिल थे। दौरा के क्रम में न्यू बिजैन पुनर्वासियों ने बताया कि यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है अभी तक यहां के खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान सीसीएल के द्वारा मुहैया नहीं कराया गया है जिसके चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को आर एंड आर पॉलिसी के तहत पहचान पत्र भी नहीं दिया गया है सीएसआर योजना के तहत मेडिकल कैंप खेल सामग्री सिलाई मशीन भी नहीं मिल रहा है स्ट्रीट लाइट का घोर अभाव है। ठेका पट्टा एवं सेल जैसे रोजगार से भी यहां के विस्थापित बेरोजगारों को वंचित रखा जा रहा है।