रैयत विस्थापित मोर्चा एव पिपरवार प्रबंधन की बैठक, आम रास्ता को अलग करने पर चर्चा

Frontline News Desk
3 Min Read

रैयत विस्थापित मोर्चा एव पिपरवार प्रबंधन की बैठक

आम रास्ता को अलग करने पर चर्चा

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा पिपरवार का जीएम कार्यालय में पिपरवार प्रबंधन के साथ एक बैठक हुई ।जिसमे सडक दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया गया एवम मृतक सुमन कुमारी के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया और दोबारा इस तरह की घटना ना हो इस पर रैयत विस्थापित मोर्चा के सभी साथियों ने एक एक कर अपना अपना विचार प्रबंधन के समक्ष रखा जिसमें सबसे पहले भारी तथा हल्के वाहनों के आवागमन के लिए अलग अलग रास्ता बनाने,सड़क मरम्मत करने स्पीड ब्रेकर बनाने एवं टेढ़ी पुल का मरमत कराने बचरा पुल को मरम्मत करने राय रेलवे ब्रिज का मरम्मत करने करो बहेरा का बिजली पोल का शिफ्टिंग करने जैसे मुद्दों पर बात हुई जिस में प्रबंधन के द्वारा यह आश्वाशन दिया गया की सीसीएल के अधिकारी एवम रैयत विस्थापित मोर्चा की एक कमिटी बना कर स्थल निरक्षण कर जल्द काम शुरू किया जाएगा बैठक में पिपरवार महा प्रबंधक सी बी सहाय , एसओपी एसके देवघरिया , एसओसी,एसओ ई एन्ड एम एवं अरवीएम की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन , रामचंद्र उरांव, जेपी महाराज, पूर्व जिला परिषद शोभा कुजूर, हरी गंझू , सुरेश महतो , सलीम जावेद, जुलफान,इदरीश अंसारी,टिकेश्वर महतो,राजेश महतो,सुखदेव राम,उमेश मेहता,कृष्णा यादव,बीरू मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे

समस्याओ के लिए कमिटी गठित

ट्रांसपोर्टिंग और पब्लिक रोड क्रासिंग मे संभावित दुर्घटना को रोकने, पब्लिक सडक मे हुवे गड्ढों को भरने, अंडरपास पुल की मरम्मती और सफाई,कोयला ढुलाई मे लगे ट्रक हाइवा, को निर्धारित गति सीमा मे चलाने, जगह जगह पर नियंत्रण हेतु सुरक्षा परहरी की तैनाती, सड़को मे स्ट्रीट लाइट लगाने, ग्रामीण क्षेत्रो मे जर्जर पोल, तार बदली करने,एप्रोच रोड निर्माण करने, आम जनता की यातायात मे सुबिधा को लेकर मोर्चा ने कई अहम् सुझाव बैठक मे जोरदार तरीके से रखा हैं।प्रबंधन ने मोर्चा के सुझाव को मानते हुवे एक कमिटी गठन कर दिया जो एरिया विजिट कर समस्या का समाधान करेगा ।इस कमिटी मे सिविल, इलेक्ट्रिकल, और अरवीएम टीम को शामिल किया गया हैं

- Advertisement -
Share This Article