रैयत विस्थापित मोर्चा की पुरनाडीह शाखा गठन

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

रैयत विस्थापित मोर्चा की पुरनाडीह शाखा गठन

 

 

- Advertisement -

 

 

ख़लारी।रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक पुरनाडीह परियोजना के जामडीह में हुई।जिसमे मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,केंद्रीय सचिव रामचन्द्र उराँव एवजेपी महाराज सहित कई लोग उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता तथा संचालन अमृत भोगता ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए इकबाल हुसैन ने कहा कि रैयत विस्थापित मोर्चा के 11 वाँ स्थापना दिवस टंडवा प्रखणड़ के मासिलोंग में होगा।जिसमे झरखण्ड के रैयत विस्थपित मोर्चा के हक और अधिकार के बारे में बताए साथ ही साथ 21 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो । बिगन सिंह भोगता ने कहा कि 21 सितंबर को टंडवा में आयोजित कार्यक्रम में एनके एरिया से भी सैकड़ों लोग शामिल होंगे।साथ ही रैयतों को नौकरी मुआवजा, जेजे,जीएम के डीएमएफटी फंड सहित कई बातों पर चर्चा हुई।इस मौके पर रंथू उराँव ,जालिम सिंह , नरेश गंझू रामलखन गंझू ,कन्हाई पासी , विनय खलखो, तुलसी गंझू ,सहित कई लोग उपस्थित थे

पुरनाडीह शाखा का गठन

अध्यक्ष राजेंद्र उराँव व सचिव प्रभु गंझू बने

- Advertisement -

पुरनाडीह शाखा कमिटि में अध्यक्ष्, राजेन्द्र उराँव,उपाध्यक्ष्, संजय गंझू,रवि उराँव, शिवा गंझू, राजकुमार गंझू ,बुधुआ उराँव, सुले उराँव, पिन्टू गंझू, बालेश्वर उराँव, सचिव, प्रभु गंझू, सह सचिव, बन्धन गंझू, फ़ॉल्टन गंझू, गंगा उराँव, रामप्यार उराँव, कार्यकारी अध्यक्ष, विनय उराँव, कोषाध्यक्ष्, बबलू गंझू, सह कोषाध्यक्ष्, मानेश्वर उराँव , सगठन मंन्त्री ,मरांडी गंझू, विजय उराँव को बनाया गया है।

Share This Article