रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक डकरा में
स्थापना दिवस को लेकर जोर शोर की जा रही तैयारी
ख़लारी।रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया समिति की बैठक डकरा में बिगन सिंह भोगता की अध्यक्षता में हुई।बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा की 21 सितंबर को टंडवा में आयोजित स्थापना दिवस को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कहा गया कि टंडवा में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को लेकर एनके एरिया में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाएगा।साथ ही इसके लिए दीवार लेखन सहित कई तरीको से प्रचार प्रसार होगा।इसके लिए सभी परियोजना स्तर पर समीक्षा की गई।बैठक में रंथू उराँव,जालिम सिंह,रामलखन गंझू,अमृत भोगता, जगरनाथ महतो,विनय खलखो,प्रभाकर गंझू,संजय गंझू,राजेंद्र उराँव,दामोदर गंझू,अरविंद सिंह, प्रभु गंझू ,उदय सिंह सहित कई लोग शामिल थे।