रिपोर्ट : देवनारायण
रैयत विस्थापित मोर्चा की समीक्षा बैठक 27 को बिश्रामपुर पँचायत भवन में
खलारी।रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा है कि टंडवा में रैयत विस्थापित मोर्चा का 11 वां स्थापना दिवस मासिलोंग टंडवा में मनाया गया ।मोर्चा सभी रैयत विस्थापित का आभार व्यक्त करते हुए कहना है कि हमलोग एकता का परिचय देते हुए भारी से भारी संख्या में रैयत विस्थापित मोर्चा के 11 वां स्थापना दिवस में भाग लेकर एन के एरिया का मान सम्मान बढ़ाया है।इसको लेकर 27 सितंवर 11 बजे दिन में विश्रामपुर पंचायत भवन में एक समीक्षा बैठक रखा गया है जिसमे आप सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अति आवश्यक है ।