रैयत विस्थापित मोर्चा की पिपरवार में बैठक
नौकरी मुआवजा, विस्थापन तथा रोजगार को लेकर चर्चा
रांची में विस्थापन को लेकर आयोजित सेमिनार में भाग लेने का निर्णय
पिपरवार।बहेरा पंचायत भवन में रैयत विस्थापित मोर्चा क्षेत्रीय समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इक़बाल हुसैन एवं संचालन बीरू मुंडा ने किया
बैठक में पिपरवार क्षेत्र की ज्वलंत विस्थापन,समस्या,नौकरी,मुआवजा,पुनर्वास,रोड सेलसेल रोजगार,सीएसआर योजना,डी.एम.टी. फंड, रिजेक्ट कोल डंप,यातायात व्वस्था,क्षेत्र में आये दिन होनेवाली सड़क दुर्घटना एवं बहेरागढ़ा निवासी सुमन कुमारी का हादसे में देहांत होने से बकाया मुआवजा पर गहन विचार विमर्श किया गया।सभी मांगो पर क्षेत्रीय प्रबंधन से पहल तथा आंदोलन करने की सहमति बनी।बैठक में प्रस्तावित 23 अक्टूबर को रांची में आहूत सेमिनार झारखंड में व्याप्त विस्थापन विस्थापितों की समस्या एवं उसके निदान कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई एवं केंद्रीय कमिटी रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष फागु बेसरा एवं महासचिव सैनाथ गंझू द्वारा सेमिनार में शामिल होने के आह्वान से अवगत कराया गया। आज के बैठक में रांची सेमिनार में सर्वसम्मति से अधिक से अधिक संख्या में जाने का निर्णय लिया गया साथ ही सभी शाखा समिति एरिया समिति को राज्य स्तरीय विस्थापन सेमिनार की तैयारी एवं सफलता में लग जाने का आह्वान किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से इक़बाल हुसैन,रामचंद्र उराँव,बासुदेव प्रसाद,जितेंद्रराम,मो.जुल्फ़ान, शाहनवाज,सूरज मुंडा,मुनेश मुंडा,कृष्णा यादव,राहुल राम,बीरू मुंडा, मो.नजीर,मो.अनवर,पिंटू राम,धनंजय महतो सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सूरज मुंडा ने किया।