रैयत विस्थापित मोर्चा चुरी शाखा कमेटी का गठन, राजेश महतो अध्यक्ष, सुरेश महतो बने सचिव

Frontline News Desk
3 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

 

रैयत विस्थापित मोर्चा चुरी शाखा कमेटी का गठन,

राजेश महतो अध्यक्ष, सुरेश महतो बने सचिव

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी – रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक धवाइयां टांड़ स्कूल परिसर में राजेश महतो की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में एनके पिपरवार सहित रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में कई समाजसेवी भी शामिल हुए ।बैठक के दौरान चूरी के रैयतों के नौकरी देने के मामले पर गहनता से चर्चा करते हुए सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि सीसीएल प्रबंधन को हर हाल में 90 दिन के अंदर नौकरी देने होगी नहीं तो खदान का कामकाज पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी . इस दौरान विस्थापितों की समस्याओं पर भी गहनता से चर्चा करते हुए उनके हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया ।इस बैठक को रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन , नीरज भोगता, जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी,महेंद्र गझू, बिगन सिंह भोक्ता , रंथु उरांव , जालिम सिंह , जंग बहादुर राम , अशोक महतो , जेपी महाराज रामचंद्र उराव , प्रभावित प्रतिरोध मंच के संरक्षक सुनील सिंह , अध्यक्ष नागेश्वर महतो , अनिल चौबे , कन्हाई पासी , शिव प्रसाद चौहान सहित कई लोगों ने संबोधित किया .बैठक के बाद पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने रैयत विस्थापित मोर्चा के चूरी शाखा कमेटी गठन कर इसकी घोषणा की. नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. गठित कमेटी में अध्यक्ष राजेश महतो,उपाध्यक्ष वीरेंद्र महतो,मंगरु मुंडा,सचिव सुरेश कुमार महतो,सहसचिव भुनेश्वर महतो,मोहन महतो,संगठन सचिव दीपक लोहार,कोषाध्यक्ष पंकज महतो,राजेश महतो को बनाया गया है इसके अलावा दर्जनों लोगों को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया है ।इस अवसर पर परमेश्वर गझू, बेंती का समाजसेवी रोहन गंझू प्रेम ठाकुर रोहित केशरी जयराम भुईयां सिकेन्दर प्रजापति छोटू गिरी मुकेश गंझू फ्लेन्दर गंझू दिलीप गंझू चन्दन पासवान राकेश भुईयां ,संजय गंझू , मिथलेश भुईयां , गणेश गंझू,लखन गंझू,विशाल गंझू सहित कई लोग उपस्थित थे.

- Advertisement -
Share This Article