रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
रोजगार की मांग को लेकर 8 घंटे बंद रहा चूरी परियोजना
प्रबंधन से वार्ता के बाद काम चालू
खलारी : रोजगार की मांग को लेकर प्रभावित प्रतिरोध मंच के बैनर तले कई गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह चूरी खदान का कामकाज बंद करा दिया।काम बंद करने के बाद सभी लोग खदान परिसर में ही शांतिपूर्वक धरने पर पर बैठ गए ।लगभग 8 घंटे के बाद प्रबंधन के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद खदान के कामकाज को चालू करा दिया गया ।प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में प्रभावित प्रतिरोध मंच के द्वारा रखी गई कई मांगों पर प्रबंधन ने अपनी सहमति दे दी है । जिसमे जेएमएस कंपनी में आईटीआई प्रशिक्षित स्थानीय लोगों को जल्द ही रोजगार देने का आश्वासन दिया गया, वही बीकेबी कंपनी में भी लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा । वही रैयतों को 90 दिनों के अंदर देने की बात कही.
वार्ता में खलारी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी फरीद आलम, जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी , प्रबंधन की ओर से एस ओ पी भावेश राठौर, परियोजना पदाधिकारी वीनेश शर्मा, उमाशंकर सिंह तथा प्रतिरोध मंच की ओर से संरक्षक सुनील सिंह, अध्यक्ष नागेश्वर महतो, अशोक महतो ,राजेश महतो, राजा खान, विकास दुबे, तनवीर आलम, अनिल पासवान , शंकर महतो, अर्जुन महतो, मनोज महतो, सचिन महतो सहित कई लोग मौजूद थे. प्रभावित प्रतिरोध मंच के इस आंदोलन में खलारी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू, कांग्रेस नेत्री इंदिरा देवी, नगीना देवी, तनवीर आलम , बीकेश सिंह विकी, खलारी जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ,भाजपा के विकास दुबे ,रंजीत सिंह, राम प्रताप सिंह, कन्हैया सिंह , भोला पांडे, सतीश चौबे सहित कई विस्थापित संगठनों का समर्थन रहा और लोग इस बंद में शामिल भी रहे.