रोड जाम करने पर,100 पुरुष व 25 महिलाओं पर मामला दर्ज।
बुढ़मू : बीते 10 मई को बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत भेलवा टांड में अवैध कोयला लदे टर्बो अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण 2 मजदूरों की मौत हो गई थी.मौत होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा 7 घंटे तक अवैध रूप से सड़क जाम की गई थी।जिसपर कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी बुढ़मू शंकर विद्यार्थी ने जाम करने वालों पर IPC की धारा 147/149/341/323/353/427/188 के तहत 100 पुरूष व 25 महिलाओं(अज्ञात) के विरुद्ध अंचलाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।ज्ञात हो कि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता सहित धारा 144 लगी हुई थी जिससे विधि व्यवस्था को लेकर समस्या उत्तपन्न हो गयी थी।जिसपर कार्रवाई करते हुए 100 पुरूष व 25 महिलाओं (अज्ञात)पर मामला दर्ज किया गया है।
क्या था मामला : अवैध कोयला लेकर इचापिरी बुढ़मू आ रहे एक टर्बो ट्रक JHO1AN 3892 अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।वहीं तीन अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे,घटना 10 मई की सुबह पांच बजे आसपास की थी।टर्बो ट्रक बुढ़मू इचापिरि निवासी कोयला कारोबारी सद्दाम खान का था।घटने के वक्त सद्दाम खान कोयला गाड़ी को खुद अपने से स्कॉट कर गाड़ी को इचापीरी अपने गंतव्य स्थान पर ला रहा था ।परन्तु गाड़ी की अत्यधिक गति होने के कारण ट्रक बुढ़मू उमेदंडा रोड में कोयजम मोड़ के समीप ही पलट गया था। जहां मौके पर ही ट्रक मजदूर इस्तियाक खान इचापिरी व मनु मुंडा चकमे नवाटोली की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद कोयला कारोबारी सद्दाम खान ने कोयले को दूसरे टर्बो jho1AD 4858 में पलटी कर दोनों मजदूरों के शव को मारुति ओमनी कार jho2g 3984 के माध्यम से अन्यंत्र ले जाने का प्रयास करते हुए मामला रफादफा करने का प्रयास किया था। लेकिन ग्रामीणों को सूचना मिलते ही दोनो शवों के साथ बुढ़मू छापर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । और पुलिस प्रशासन हाय हाय,थानाप्रभारी कोयला चोर,नारे लगाने लगे ।मौके पर पहुंची बुढ़मू पुलिस के समक्ष ही बुढ़मू थानेदार को हटाने की मांग के साथ साथ तत्काल दोनो मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण अड़े थे। तत्पश्चात सूचना पर पहुंचे सी ओ शंकर विद्यार्थी, व मांडर सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से हुई वार्ता हुई इस दौरान लागभग 7 घण्टे पथ जाम रहा जिससे आदर्श आचार संहिता व धरा 144 का उल्लंघन हुआ।जिसपर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है।