रोशनी महिला समूह जन वितरण प्रणाली के द्वारा कार्ड धारियों को किया गया वस्त्र वितरण
खलारी। खलारी पंचायत के जेहलीटांड में रविवार को रोशनी महिला समूह जन वितरण प्रणाली के द्वारा झारखंड सरकार की सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत कार्ड धारियों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित खलारी पंचायत मुखिया बीना देवी के द्वारा कार्ड धारियों के बीच लूंगी, धोती व साड़ी का वितरण किया गया। बीना देवी ने कहा कि सरकार की इस योजना से लाभुकों के बीच 10 रूपये में धोती लूंगी व साड़ी वितरण कर बीपीएल एपीएल के साथ-साथ अन्य कार्डधारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर रवीना खातून, अंजू देवी, सुशीला देवी, अनवर अंसारी, मनीषा कुमारी, अमीना खातून, चक्कू नायक, मुस्लिम अंसारी, विनोद नायक, करण नायक सहित अन्य कार्डधारी उपस्थित थे।