रोहिणी में खुला वाशिंग सेंटर
Khalari : रोहिणी में हर्ष कार एन्ड बाइक वाशिंग सेंटर का उदघाटन किया गया।पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहार तथा झामुमो नेता अनिल पासवान ने फीता काटकर उदघाटन किया।वाशिंग सेंटर के संचालक मुरारी मेहता ने बताया कि इस वाशिंग सेंटर में कार और बाइक वाशिंग किया जाएगा।इस वाशिंग सेंटर के खुल जाने से रोहिणी,करकट्टा एव धमधमिया के लोगो को गाड़ी धुलवाने के लिए काफी सहूलियत होगी।इस मौके पर शिव कुमार चौधरी,रोबिन,संतोष मेहता,उमेश मेहता,सूरज लोहार सहित कई लोग उपस्थित थे