रौनियार वैश्य समाज की बैठक आयोजित
बुढ़मू : रविवार को बुढ़मू में रौनियार वैश्य समाज की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त दहेज के लेन देन को पूरी समाप्त करना है और
24 दिसंबर को मोरहाबादी के पास विवाह प्रस्ताव समारोह का आयोजन किया जाएगा. विवाह प्रस्ताव समारोह में समाज के लोग जुटेंगे. समारोह में एक दूसरे से मिलकर विवाह प्रस्ताव रखा जाएगा और जितने भी जोड़े विवाह के लिए तैयार होंगे समाज के माध्यम से सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन करके विवाह कराया जाए गा. साथ ही कहा कि ओवरब्रिज के पास सामुहिक विवाह स्थल बनाया जा रहा है जहां प्रत्येक वर्ष सामुहिक विवाह समारोह के साथ साथ पढ़ाई करने वालो बच्चों को निःशुल्क रहने की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में सामाजिक मामलों का समाधान किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन लक्ष्मी गुप्ता ने किया. मौके पर अजय गुप्ता, जयराम गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.