लगातार बारिश से कोयलांचल में जनजीवन अस्त व्यस्त,सड़के बनी तालाब, आवागमन मुश्किल

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

लगातार बारिश से कोयलांचल में जनजीवन अस्त व्यस्त

सड़के बनी तालाब, आवागमन मुश्किल

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

ख़लारी : ख़लारी तथा पिपरवार कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर है।वही सभी कोयला खदानों में बारिश का पानी घुस गया है जिसके चलते कोयला उत्पादन प्रभावित हो गया है।साथ ही ख़लारी तथा कोयलांचल की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है।जिससे लोगो का सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है।धमधमिया से केडी एव डकरा,ओवरब्रिज, मोहननगर सीएचपी,मोनेट,बैंक रोड ,टेढ़ी पुल सहित अन्य जगहों पर सड़को की हालत दयनीय हो गई है।लोगो का इस भारी बारिश में आवागमन करना मुश्किल हो गया है।वही सड़को पर कीचड़ हो जाने से लोगो का इस बारिश में आने जाने में काफी परेशानी हो गई है।साथ ही ख़लारी कि सभी नदिया पूरी उफान पर है।

Share This Article