लपरा पंचायत में डेढ़ सौ कम्बल का वितरण
मुखिया पुतुल देवी ने किया कम्बल वितरण
मैकलुस्कीगंज।लपरा पंचायत में मुखिया पुतुल देवी के द्वारा डेढ़ सौ कम्बल का वितरण किया गया।मुखिया ने पंचायत के सभी गांव के गरीब एव जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कम्बल बांटा।मुखिया ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए पंचायत में कम्बल का वितरण किया गया है।प्रखण्ड के द्वारा लपरा पंचायत को ठंड को देखते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम्बल उपलब्ध कराया गया था।इस मौके पर उपमुखिया मनीषा देवी, प्रीति देवी,रुद खलखो,गायत्री देवी,राधा देवी,तारा देवी,श्यामदेव पाहन,कुलदीप साव,शंकर साव,प्रभु मुंडा,पंकज ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे