लपरा पंचायत में धोती साड़ी का वितरण
खलारी। लपरा पँचायत में झारखंड सरकार के अंतर्गत चलाएं जा रहें सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 95 कार्ड धारियों को धोती साड़ी एव लुंगी का वितरण किया। मौके पर लपरा पँचायत की मुखिया पुतुल देवी के द्वारा लाभुकों के बीच लुंगी, धोती, साड़ी का वितरण किया गया। पुतुल देवी ने कहा कि इस योजना के तहत कार्ड धारियों को 10 रूपये में सरकार धोती लूंगी व साड़ी का वितरण कर रही है। झारखंड सरकार के द्वारा जन वितरण प्रणाली को सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी लुंगी बांटी जा रही है