लापरवाही,विक्षिप्त व्यक्ति ने,वृद्ध को पीटकर उतारा मौत का घाट

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

चतरा : सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर। अस्पताल में ईलाजरत विक्षिप्त व्यक्ति ने वार्ड में मचाया उत्पात। अस्पताल के मेल वार्ड में एडमिट अज्ञात वृद्ध को पीटकर उतारा मौत के घाट। मूकदर्शक बने रहे अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी। घटना के बाद अस्पताल छोड़ भागे सीएस व डीएस। पुलिस को दी गई घटना की सूचना, वार्ड में ही पड़ा है वृद्ध का शव। मच्छरदानी के रड से पीटकर की गई है हत्या।

Share This Article