लेमनग्रास की खेती अब बुढ़मू में भी,किसानों की आय में होगी वृद्धि

Vijay Kumar Mishra
3 Min Read

 

लेमनग्रास की खेती अब बुढ़मू में भी,किसानों की आय में होगी वृद्धि।

 

लेमनग्रास के अनेकानेक हैं फायदे

- Advertisement -

 

बुढ़मू : मंगलवार 13 जुलाई को चैनगड़ा पंचायत के कोर्री गांव में हरिहोम हर्बल्स के द्वारा लेमन ग्रास (नींबू घास)की खेती 20 एकड़ में किया जा रहा है।जिसका उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी,मुखिया सत्यनारायण मुंडा,सन्मार्ग फाउंडेशन के सचिव सिद्धार्थ त्रिपाठी,अध्यक्ष रोशन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।संस्था के सचिव सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि लेमन ग्रास की खेती से किसानों को काफी फायदा है, उन्हें अच्छा इनकम प्राप्त होगा और रोजगार के अवसर बनेगें।इस मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य राजेश महतो के अलावे गांव के किसान मौजूद थे।

क्या है लेमन ग्रास (नींबू घास)

नींबू घास, घास परिवार का पादप है जो एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में पाया जाता है। नींबू घास की कुछ प्रजातियों का प्रयोग पाक शाला में तथा दवाइयाँ बनाने मे भी किया जाता है। इस घास के पत्तियो का सुगंध नीबू जैसा लगता है।

क्या है फायदे :

- Advertisement -

लेमनग्रास यानि नींबू घास, मुख्य रूप से उत्तर भारत में उगाई जाने वाली घास है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अगर आप नहीं जानते इसके बेहतरीन सेहत लाभ के बारे में, तो जरूर जान लीजिए…

लेमनग्रास एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लामेंटरी और एंटीसेप्ट‍िक गुणों से भरपूर होती है, जो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपको बचाए रखने में मददगार होती है। वहीं दिमाग तेज करने के लिए भी यह बेहतरीन है।

2 शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द को समाप्त करने के लिए लेमनग्रास की चाय पीना काफी लाभकारी हो सकता है। खास तौर से सिरदर्द और जोड़ों के दर्द में यह बेहद फायदेमंद है।

- Advertisement -

3 पेट से संबंधित समस्याएं जैसे पेट दर्द, गैस, पेट फूलना, कब्ज, अपच, जी मिचलाना या उल्टी आना जैसी समस्याओं में भी यह असरकार औषधि है। इसके अलावा यह पेट में होने वाली ऐंठन में भी फायदेमंद है।

आयरन से भरपूर होने के कारण लेमनग्रास का उपयोग एनीमिया के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

मानसि‍क समस्याओं में तो यह फायदेमंद है ही, शरीर के आंतरिक भागों की सफाई में मदद करती है। इतना ही नहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में भी लेमनग्रास बेहद मददगार है।

Share This Article