वज्रपात से 3 किसान की हुई मौत, एक गंभीर

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

वज्रपात से 3 किसान की हुई मौत, एक गंभीर.

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों मे आज हुए वज्रपात मे 3किसानो की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जो chc बुढ़मू मे इलाजरत हैं पहली घटना चकमे नवटोली की हैं जहाँ ठनका गिरने से मौक़े पर ही दो किसान बंधन मुंडा (उम्र 20 वर्ष )व रमेश मुंडा (55वर्ष )पूर्व वार्ड सदस्य की मौत हो गई वही आशाराम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज chc बुढ़मू मे चल रहा हैं वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के चाया मुरगी का हैं जहाँ अकसीय बिजली की चपेट मे आने से किसान जुलफान अंसारी (45वर्ष )की मौत हो गई. इधर घटना की सुचना मिलते ही तीनो मृतक के शव क़ो बुढ़मू पुलिस ने पंचनामे कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया हैं वहीं अंचल विभाग बुढ़मू की और से तीनो अश्रीतो क़ो मुवावजा हेतु आवश्यकता कार्रवाई किया जा रहा है. एक साथ क्षेत्र मे तीन किसानो की असामायिक मौत से क्षेत्र मे मातम छाया हुवा है

Share This Article