विजन और मिशन के साथ-साथ वोकल फार लोकल कॉन्सेप्ट से बहुत प्रभावित: संजय सेठ

Frontline News Desk
2 Min Read

विजन और मिशन के साथ-साथ वोकल फार लोकल कॉन्सेप्ट से बहुत प्रभावित: संजय सेठ

 

 

 

- Advertisement -

 

रांची: रविवार को टेफी डायरेक्टर्स ग्रुप की बैठक सांसद संजय सेठ के साथ संपन्न हुई। उनके आवास पर हुई बैठक में संगठन ट्रालब्लाजिंग एंटरप्रेन्योरस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टेफि उद्यमयान) के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। संस्था के लोगों ने लघु कुटीर उद्योग और स्टार्टअप बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए बिजनेस मीट और एक्जीबिट कांसेप्ट को समझाया। और संस्थान के संरक्षक के रूप में सांसद से आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर सांसद संजय सेठ ने टेफि की मूलभूत योजनाओं विजन और मिशन के साथ-साथ वोकल फार लोकल कॉन्सेप्ट से बहुत प्रभावित हुए।उन्होंने विश्वास दिलाया कि टेफी उदयमान को आगे बढ़ाने में वे हर संभव मदद करेंगे। ज्ञात हो कि टेफी उदयमान का विस्तार न सिर्फ झारखंड में है ,परंतु पूरे देश में इसके विस्तार की योजना बनाई जा रही है। इस संस्था के अध्यक्ष और डायरेक्टर्स संस्था के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति दृढ़ निश्चायी हैं।और चाहते हैं कि रांची झारखंड में बड़े शहरों की तर्ज पर हाट बाजार के साथ – साथ उद्यमिता का विकास हो। बैठक में मुख्य रूप से टेफि के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत रंजन , डायरेक्टर ऑपरेशंस आस्था किरण, डायरेक्टर कम्युनिकेशन पूनम आनंद एवं डायरेक्टर मार्केटिंग संजीत कुमार उपस्थित थे।

Share This Article