विद्यालय के कमरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, दुर्घटनाओं की आशंका : अविनाश कौर
लोहरदगाः लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज की दयनीय स्थिति को लेकर वार्ड पार्षद अविनाश कौर ने उपायुक्त को पत्र लिखते हुए दयनीय स्थिति से अवगत कराया है। पत्र में पार्षद ने कहा कि विद्यालय के कमरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। जिसके कारण तीन कक्षाओं के छात्र छात्राओं को एक ही कमरे में पढ़ाई करनी पड़ रही है। विद्यालय में पेयजल, रनिंग वाटर हैंड वॉश यूनिट, नए कमरे, दरवाजे, खिड़की, मेन गेट, बिजली की वायरिंग, पंखे, रंग रोगन और पहले तल्ले में रेलिंग की आवश्यकता है। रेलिंग नहीं होने के कारण दुर्घटना की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्यालय मुख्य सड़क पर स्थित है इसलिए मेन गेट के सामने दो रोड ब्रेकर और एक बोर्ड की भी आवश्यकता है। क्योंकि विद्यालय अवधि के पश्चात छात्र-छात्राएं सीधे मेन गेट से मुख्य सड़क पर ही निकलते हैं। इससे भी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पार्षद ने उपायुक्त को यह भी लिखा है कि इस संदर्भ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा विभाग को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है। पार्षद ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि शीघ्र ध्यान देते हुए इन कार्यो को करायी जाय ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न पहुंचे।