संजय तिवारी,संवाददाता, मांडर
विधायक प्रतिनिधि के द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजना के अंतर्गत लुंडरी गांव में गेहूं बीज का वितरण किया गया।
चान्हो : चान्हो प्रखंड के लुंडरी पंचायत में हरित क्रांति विस्तार योजना के अंतर्गत विधायक प्रतिनिधि मंगलेश्वर उराँव और मोहम्मद इश्तियाक के द्वारा किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृषि पशुपालन विभाग मंगलेश्वर उराँव ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों को बीज के रूप में आर्थिक मदद की जा रही है.जिससे किसान मजबूत हो और अपनी फसलों से आर्थिक रूप से मजबूत हो सके इस मौके पर इरशाद खान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बिंदु कुजूर के साथ कई लोग उपस्थित थे.