रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
विधायक समरी लाल ने डकरा में प्रखंड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
खलारी : भाजपा के कांके विधानसभा विधायक समरीलाल डकरा पहुंचे. जहां शुक्रवार की सुबह डकरा भीआईपी क्लब में प्रखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के दौरान प्रखंड क्षेत्र में सभी क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण कराकर उसके जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रखंड में चल रही सभी योजनाओं में तेजी लाने. खलारी बैंक मोड़ से शहीद चौक की सड़क पर बह रहे पानी की समस्या को जल्द दूर करने. केडी मुख्य बाजार सहित कुल 7 जगहों पर शौचालय का निर्माण कराने. लाभुकों को सही समय पर राशन और पेंशन धारियों को पेंशन मिले इस पर कई निर्देश दिए गए हैं. विधायक ने बातचीत के दौरान कहा कि खलारी प्रखंड में अब प्रत्येक महीने वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि लोगों की जन समस्याओं को दूर किया जा सके. उनका एक कार्यालय भी होगा जहां बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर लगातार जनता की संपर्क में है जिसके कारण कई समस्याओं का समाधान भी हो चुका है।प्रखंड स्थित विधायक कार्यालय खुल जाने से लोगों को और भी सुविधा होगी. इस बैठक में खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग, अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य तथा भाजपा नेता श्याम सिंह, किरण देवी, सरोजिनी देवी, दिलीप पासवान, विनोद विश्वकर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, शिवनारायण लोहरा सहित कई लोग उपस्थित थे.