रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
विधायक सीता सोरेन एटक यूनियन में हुई शामिल
राँची। सीएमपीडीआई राँची के रविंद्र भवन में एटक के एक समारोह में झारखंड विधान सभा की जामा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सीता सोरेन एआईटी यू सी(एटक) में शामिल हो गई उन्हें एटक झारखंड राज महासचिव पीके गांगुली ने एटक का झंडा देकर एटक में शामिल किया एवं उन्हें झारखंड राज्य के एटक का उपाध्यक्ष बनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड रमेन्द्र कुमार उपस्थित थे। साथ साथ मंच पर एटक के राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर गिरी एटक के कॉमरेड अशोक यादव उपस्थित थे रविंद्र भवन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि से सीता सोरेन का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड रमेंद्र कुमार ने कहा कि वक्त आ गया है हम सभी मजदूरों को एकजुट होकर और सभी यूनियनों को भी एकजुट होकर सरकार के मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना होगा। श्रीमती सीता सोरेन ने भी एटक परिवार में शामिल होने के बाद कहा कि यह 1920 का भारत का सबसे सर्वप्रथम यूनियन में शामिल होने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। और मैं यहां कि शोषित पीड़ित जनता की आवाज इस यूनियन के माध्यम से उठाऊंगी और उन्हें उनका हक दिलाया जायेगा। इस अभिनंदन सह मिलन समारोह में पूरे झारखंड से 100 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिसमें पिपरवार क्षेत्र से कॉमरेड अरविंद शर्मा, धनेश्वर गंझु कॉमरेड रहमतुल्ला , सेवा गंझू, कॉमरेड राजकुमार कॉमरेड नीलू सहित अन्य लोग शामिल थे