रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
विवाह के बंधन में बंधा प्रेमी युगल
खलारी : खलारी का एक प्रेमी युगल विवाद के बाद विवाह बंधन में बंध गया। केडीएच निवासी सुजीत बैठा व उसकी प्रेमी खूंटी टोला निवासी प्रीति कुमारी का विवाह गुरूवार को पिठोरिया के एक मंदिर में संपन्न हो गया। दोनो का मामला खलारी थाना में पहुंचने के बाद से क्षेत्र में चर्चा बना हुआ था। खलारी के जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी व कांग्रेस नेत्री इंदिरा देवी के प्रयास से यह प्रेमी युगल सदा के लिए एक दूसरे का हो गया। विवाह के मौके पर कांग्रेस नेता नीरज भोगता , मुन्ना देवी,कमलेश तुरी,राजेश तुरी सहित वर व वधु पक्ष के स्वजन उपस्थित थे।