विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न।
Ranchi :विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न।सम्मेलन का अध्यक्षता जनाब मियां जान अंसारी की अध्यक्षता में किया गया सभा का प्रारंभ कारिजान मोहम्मद की तिलावते क़ुरआने पाक से किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति के रूप में शमीम अख्तर आज़ाद ने कहा के मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला प्रखंड पंचायत एवं वार्ड स्तरीय सभी खाली पदों को मुन्तख़ब किया जाएगा ।इस मौके पर मुफ़्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी प्रदेश महासचिव मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कहा के झारखण्ड सरकार अविलंब संवैधानिक पदों पर अकलियतों की फ़लाह व बहबूद के लिए सभी निगमों एवं बोर्ड का गठन करें।अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर लोगो से बात करते हुए प्रधान महासचिव मोख्तार अंसारी ने कहा कि मोमिनो को अपने अधिकार के लिए मोमिन कॉन्फ्रेंस को मजबूत करना होगा ।
इस मौका से ज़फर इमाम महासचिव रांची ज़िला ने कहा के मोमिन कॉन्फ्रेंस संघटित एवं मज़बूत होगा तो सियाशी पार्टियां मजबूर होकर हमारी वकालत करेंगी,पुरषों ,युवाओं ,एवं महिलाओं से अनुरोध है कि कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे। इस मौका से कारीजान मोहम्मद ने कहा के रातू प्रखंड मोमिन कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने के लिए मोमिन,/ मूस्लिम समाज़ अपना अहम योगदान देगा,सभा का समापन सामाजिक कारकुन खलील अहमद अंसारी ने किया।इस मौके पर जनाब हाजी शमसेर आलम, मौलाना अनवारुल हक, ,इम्तेयाज़ अहमद ,फहीम अंसारी ,अख़्तर अम्सरी हाफिज मोहम्मद सलीम,हाफिज रजब अली अंसारी आदि सैकोड़ों के तादाद में लोग उपस्थित थे।