विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए कमिटि गठित
खलारी।विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर आदिवासी सरना महासभा की बैठक अम्बेडकर पार्क डकरा में आदिवासी समाज के प्रबुद्ध लोगो की बैठक हुई।बैठक में नौ अगस्त को खलारी के महावीर नगर कमाती धौड़ा में
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खलारी प्रखण्ड में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा की गई और कमिटि का गठन किया गया।जिसमें सरंक्षक बिगन सिंह भोगता,अध्यक्ष रंथू उरांव, उपाध्यक्ष देवपाल मुंडा, अमृत भोगता, अवतार उरांव, कुलदीप लोहरा,पंकज मुंडा,सचिव बहुरा मुंडा, रामलखन गंझू,बाबूलाल गंझू,सह सचिव किशुन मुंडा,कोषाध्यक्ष राजकुमार उरांव सह कोषाध्यक्ष सुभाष उरांव एव प्रवक्ता प्रभाकर गंझू ,कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुंडा तथा निगरानी कमिटि में प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया पुतुल देवी,तेजी किस्पोट्टा,पुष्पा खलखो,सुनीता देवी,शीला देवी,दीपमाला कुमारी,शांति देवी,ललिता देवी ,पारसनाथ उरांव, संतोष कुमार महली,मलका मुंडा,शिवरत मुंडा,सेवा उरांव,शिवनाथ मुंडा को बनाया गया है।इस मौके पर इंदिरा देवी,किरण देवी,सिमलु उरांव, प्रदीप लोहरा,बुल्ला गंझू,अवतार उरांव,रामधारी गंझू,विजय पाहन, छोटन भोगता,गणेश मुंडा,रामवृक्ष मुंडा,नागेश्वर मुंडा,विकास गंझू,राजेश उरांव ,रंजीत उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।