विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रिम्स में टीम प्रन्यास के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

Frontline News Desk
2 Min Read

 

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रिम्स में टीम प्रन्यास के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

 

राँची: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रिम्स में टीम प्रन्यास के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर! रिम्स में रक्त की कमी को देखते हुए आज विश्व एड्स दिवास् के अवसर पर टीम प्रन्यास ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रिम्स के छात्र हर्ष झा, विकी कुमार, दीपक प्रजापति, विशाल शेखर मिश्रा, ऋषभ कुमार, सौरभ कुमार, प्रत्युस,डॉ आदित्य, डॉ शफिक ,डॉ मनी, आयुषि प्रिया, वर्षिता कमल, डॉ नसरिन, स्वाति प्रिया, आशीष तोप्पो ,राहुल कुमार सहित 68 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और अन्य लोगों से भी रक्तदान के लिये आगे आने को भी कहा।
विदित हो रिम्स में डॉ.चंद्रभूषण के नेतृत्व में हर तीन महीने पर नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सारे चिकित्सक काफी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते हैं इसमें रिम्स ब्लड बैंक का भी काफी योगदान रहता है। मौके पर आज के शिविर का शुभारंभ रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर विवेक कश्यप, ब्लड बैंक टीम के डॉ.अश्विनी, डॉ.उपासना, डॉ.कविता,कमल, नूपुर, छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक रवि मेहता, कुमारी अनिता, पूनम देवी,टीम प्रन्यास के अभिषेक कुमार , चन्द्रा रश्मि, डॉ.अराधना, पायल, पीयूष, संतोष सोनी ने दीप प्रज्वलित कर दिया। शिविर की समाप्ति रक्तदाताओं को पौधा भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया।

- Advertisement -
Share This Article