वीर युवा सेना ने परसुडीह क्षेत्र की मुलभूत सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा

Frontline News Desk
1 Min Read

वीर युवा सेना ने परसुडीह क्षेत्र की मुलभूत सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा

 

 

 

- Advertisement -

 

जमशेदपुर : वीर युवा सेना ने शुक्रवार को परसुडीह क्षेत्र की मुलभूत सुविधाओं से संबंधित चार सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा.इस संबंध में वीर युवा सेना अध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी,छोलागोड़ा,शंकरपुर,मकदमपुर,गदड़ा,सोपोडेरा आद् क्षेत्रों में जन सम्सयाओं क अंबार है.इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहते है.उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में हमेशा बिजली का संकट बना रहता है.दिन या रात में बिजली रानी का आंख मिचौली से लोग परेशान है.कई वार शिकायत करने के बाद भी स्थिती में कोई सुधार नही हुआ.वहीं क्षेत्र पानी का पाइप लाइन के जगह जगह लिकेज के कारण सड़को पर पानी का जमाव हो जाता है.जिसके कारण सड़कों पर गढढे हो गए है.जिससे आम लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं इन क्षेत्र को लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने में सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है.भरत सिहं ने उपायुक्त से इन मुलभूत समस्याओं से क्षेत्र को लोगों को निजात दिलाने की मांग की है.

 

Share This Article