वेज़ बोर्ड समझौता लागू नही होने से कामगारों में है आक्रोश- कमलेश

Frontline News Desk
2 Min Read

वेज़ बोर्ड समझौता लागू नही होने से कामगारों में है आक्रोश- कमलेश

 

 

 

- Advertisement -

खलारी।जनता मज़दूर संघ एच एम एस द्वारा आगामी 15 नवम्बर को वेज़ बोर्ड 11 समझौता लागू नहीँ होने के विरोध में घोषित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के सफलता को लेकर एनके एरिया के सभी परयोजना में चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के आज दूसरे दिन शनिवार को डकरा परियोजना में शाखा सचिव टुपा महतो की अध्यक्षता में प्रथम पाली में वर्कशॉप गेट मीटिंग किया गया। गेट मिटींग को संबोधित करते हुये संघ के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल सँयुक्त सलाहाकार संचालन समिति के सदस्य कमलेश सिंह ने वेज़ बोर्ड 11 की सातवीं बैठक नही बुलाने के पीछे डीपीई गाइड लाइन पर कोलइंडिया द्वारा इस संदर्भ में भेजे गये पत्र के बाद मंत्रालय का पत्र का इंतजार बताया जा रहा है। वेतन समझौता में हो रहे विलंब के कारण कामगारों में साफ साफ गेट मिटींग के दौरान आक्रोश दिख रहा जो आने वाले उत्पादन माह में इसका असर दिखेगा। मीटिंग को क्षेत्रिय अध्यक्ष गोलटेंन प्रसाद यादव ने 15नवम्बर को क्षेत्रीय कार्यालय के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये कामगारों को झंडे का रंग की जगह मांगो पर ध्यान देना होगा डकरा परियोजना के कामगारों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।गेट मींटिंग का संचालन गोलटेंन प्रसाद यादव एंव धन्यबाद ज्ञापन कृष्णा कुमार के ने दी।इस अवसर पर सेतुबान्ध सिंह, टुपा महतो कृष्णा कुमार, संतोष, प्रभु गंझू, राजकुमार भुनेश्वर, राजू गंझू, महतो, बिरजू महतो, महतो,कुलेश्वर, जगदीश साव, महतो, कृष्ण कुमार, हलीम खान, उगा मुंडा, अजय दुसाध, तिलेशरी मीणा देवी, बन्दों उराँव जगदीश महतो, योगेंद्र उराँव एव प्रथम पाली के कामगार उपस्तिथ थे।

Share This Article