वैक्सीन के लिए कामगारों को किया जागरूक
यूनियन प्रतिनिधियों ने वैक्सीन लेने की है अपील
ख़लारी : केडीएच परियोजना के युनियन प्रतिनिधियों ने केडीएच परियोजना के कारगिल पिट ऑफिस पर सभी कामगारों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील केडीएच परियोजना के पिट कार्यालय में आज सभी कामगारों से यूनियन प्रतिनिधियों ने कोरोना वैक्सीन लेने की अपील कि और मजदूरों से कहा कि देश के जिम्मेवार नागरिक बनते हुए कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं और कोरोना को हराएं क्योंकि वैक्सीन ही इसका इलाज है यूनियन प्रतिनिधियों मे अमर भुषण सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, जी.के.साहू, पजू महतो इस मौके पर काफी संख्या में कामगार मौजूद थे*