शक्तिपुंज एक्सप्रेस से युवती ने लगाई छलांग, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती
लातेहार : सवारी ट्रेनों का ठहराव न होना लगातार दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। छिपादोहर स्टेशन पर रुकने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के न रुकने से होम सिग्नल के समीप जबलपुर से हावड़ा की ओर जा रही शक्तिपुंज से एक युवती ने फिर छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल युवती काफी देर तक घायल रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे हैं बरवाडीह मंडल मार्ग निवासी भीम पासवान की नजर उस घायल युवती पर पड़ी है। जिसे घायल अवस्था में उठाकर भीम पासवान ने छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सा कर्मियों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया।
युवती की पहचान छिपादोहर थाना क्षेत्र के मतनाग ग्राम की प्रतिमा कुमारी के रूप में हुई। जो डाल्टनगंज से आने के क्रम में भूलवश ट्रेन पर सवार हो गई और नहीं रुकने पर छलांग लगा दी।
बता दें कि बीते 1 सप्ताह पूर्व भी बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के नहीं रुकने के कारण एक युवती ने छलांग लगा दी थी। जो गंभीर रूप से घायल हो गई थी।