शव थाना परिसर मे रख,मृतक के परिजनों ने किया थाना का घेराव

Frontline News Desk
2 Min Read

शव थाना परिसर मे रख,मृतक के परिजनों ने किया थाना का घेराव

आक्रोषित थे ग्रामीण, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे

बुढ़मू : मक्का निवासी बलराम यादव की मौत के बाद, आक्रोषित ग्रामीणों ने किया बुढ़मू थाने का घेराव,ज्ञात हो की मांगलवार 20 दिसंबर मंगलवार को बलराम यादव की मक्का निवासी चुरामन साहू सहित अन्य 2 के साथ मारपीट हुई थी, मारपीट मे घायल बलराम यादव का रिम्स मे इलाज चल रहा था, अंततः शुक्रवार को बलराम यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से आक्रोषित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर मारपीट करने वालों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. विदित हो की इसके पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा बुढ़मू थाने का घेराव किया था.और दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की गई थी वावजूद ग्रामीणो का आरोप है पुलिस आरोपियों को बचाने का काम कर रही हैं.

 

- Advertisement -

चन्द्रदेब साहू, पूनम देवी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे ग्रामीण : थाना घेराव कर रहे ग्रामीणों की मांग था की चन्द्रदेव व पूनम देवी की गिरफ्तारी हो और उन दोनों को भी सजा हो, दोनों पर हत्या का मामला दर्ज हो. ग्रामीणों ने शव थाना मे रख उक्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

ग्रामीण ने लगाया पुलिस के खिलाफ नारा : गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद, पुलिस घुसखोर हैं के नारे लगा रहे थे. इस दौरान पुलिस आक्रोषित ग्रामीणों को समझाने बुझाने मे जूटे हुए थे.

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।