शहीद नीलांबर पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन
फुटबॉल खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है: रमेश उरांव
ओरमांझी: रविवार को ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत टुंडाहोली पंचायत के जतरा बाघिन बंडा में शहीद नीलांबर पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के मुख्य अतिथि रमेश उरांव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह खिजरी विधायक के सलाहकार रमेश उरांव ने तापे बनाम सिकीदीरी मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मार कर उद्घाटन किया। मैच में तापे के टीम एक गोल से विजय रहा। दूसरा मैच पुनदाग बनाम टुंडाहोली के बीच मुकाबला चला उसमें तीन गोल से पुनदाग विजय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल खेलने से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है। और ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा कमी नहीं है। सिर्फ निखारने की आवश्यकता है। इस खेल के माध्यम से अपने प्रतिभा को निखारते हुए पंचायत प्रखंड जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक जा सकते हैं।अपने गांव का और अपना क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की टूर्नामेंट आयोजन करना आवश्यक समिति के द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल है। मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के नेता राम टहल महतो, झामुमो के नेता दिनेश महतो, पूर्व प्रमुख बुधराम बेदिया, नरेश यादव, अशोक गंझु, जीवन मुंडा, रामकिंकर पहान, मुखिया रमेश बेदिया, मुकेश गंझु, भीखन गंझु, सुनील गंझु, महेश मुंडा, विभीषण महली इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।