शादी समारोह में भाग लेने जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, महिलाएं समेत बच्चे हुए घायल
रिपोर्टर योगेश कुमार
जामताड़ा गोविंदपुर मुख्य मार्ग में नाराडीह सोनबाद के बीच सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक JH21M8174 में सवार होकर शादी समारोह में आसनहरिया से धनबाद की ओर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे , इसी क्रम में नाराडीह एवं सोनबाद के बीच चालक का संतुलन बिगड़ जाने से टाटा मैजिक पलट गया जहां महिलाएं समेत कई बच्चे घायल हो गए हैं , इस दौरान हादसे के बाद घायलों को राहगीरों की मदद से वाहन से बाहर निकाला गया और सभी को इलाज हेतु जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया वही इसकी सूचना लोगों ने जामताड़ा थाना को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है ।