शिकायत निवारण की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो – उपायुक्त

Frontline News Desk
1 Min Read

शिकायत निवारण की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो – उपायुक्त

सूचना के अधिकार के तहत ससमय जानकारी उपलब्ध करायें’

 

 

- Advertisement -

रांची : उपायुक्त   राहुल कुमार सिन्हा ने आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को जन शिकायत एवं जन सूचना कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जन सूचना कोषांग डॉक्टर प्रभात शंकर एवं प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्रीमती ब्रजलता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जन शिकायत एवं जन सूचना कोषांग मंे कार्यरत कर्मियों से उनकी ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्यों तथा अभिलेख के रख-रखाव की जानकारी ली गयी। आगत-निर्गत पंजी का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने प्राप्त शिकायतों/आवेदनों को लेकर संबंधित विभाग से ससमय पत्राचार करने के निदेश दिये। उन्हांेने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिकायत निवारण की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो।

जन सूचना के कोषांग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी ससमय आवेदक को उपलब्ध कराने के निदेश दिये।

Share This Article