शौचालय और पानी के अभाव मे अनुपयोगी बना सामुदायिक भवन
पिपरवार : बचरा स्थित पीपल चौक के पास बना सामुदायिक भवन शौचालय एवं पानी की व्यवस्था न होने के कारण अनुपयोगी हो गया है।स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था।इस भवन मे मुख्यमंत्री दाल भात योजना का कार्यान्वयन भी होता रहा है।लेकिन वर्तमान मे इस भवन मे पानी एवं शौचालय की सुविधा न होने से स्थानीय स्तर पर कोई कार्यक्रम करने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है।वैसे तो सीसीएल प्रबंधन द्वारा लाखो खर्च कर हर साल कुछ अन्य कार्य कराये जाते है लेकिन दिन प्रतिदिन जर्जर होते जा रहे सामुदायिक भवन मे प्रबंधन की उदासीनता की वजह से ताला लटका हुआ है।स्थानीय लोगो की मांग है की सीसीएल प्रबंधन को तत्काल इसका संज्ञान लेकर इस सामुदायिक भवन मे पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करानी चाहिए जिससे की इस भवन का समुचित उपयोग संभव हो सके।