श्रमिक नेता कृष्णा चौहान ने की सुभाषनगर में बिजली व्यवस्था ठीक करने की माँग
खलारी।यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के एनके एरिया कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने चुरी परियोजना पदाधिकारी तथा ई एंड एम विभाग एवं एन के महाप्रबंधक से मांग किया है कि सुभाष नगर कलोनी का क्षमता के अनुरूप ट्रांसफार्मर तत्काल लगाकर वहाँ का बिजली ब्यवस्था ठीक किया जाए करीब एक सप्ताह से सुभाष नगर अंधेरे में है पहले का ट्रांसफार्मर जल जाने के दो दिन बाद से कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाकर बारी बारी से कलोनी के कुछ कुछ भाग में बिजली दी जा रही है जो कही से उचित नहीं है ।तत्काल क्षमता के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि सुभाष नगर के लोगो को उचित मात्रा में बिजली मीले अन्यथा सुभाष नगर के मजदूरों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार आन्दोलन करेंगे