श्रीरामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के द्वारा 214 छात्रो के बीच पठन पाठान सामग्री वितरित किया

Frontline News Desk
2 Min Read

214 छात्रो के बीच पठन पाठान सामग्री वितरित 

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : 21 सितम्बर शनिवार को श्रीरामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम राँची के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के चैनगडा पंचायत के सुदूर गांव बेतांगी व चलनिया मे 214 छात्रो के बीच पठन पाठान साम्रागी (कापी ,पेनशिल,रबर,कटर,पेन ,)का वितरन किया,इस दौरान श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के अनुराग कुमार ने कहा की हमारा मुख्य प्राथमिकता है की सुदूर क्षेत्रो मे बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रहे, कॉपी, कलम, पेन्सिल आदि के चलते पढ़ाई बाधित ना हो, इसी मुख मुद्दे के मद्देनजर समिति गरीब व सुदूरव्रती क्षेत्रो के बच्चों के बीच पठन,पाठन की सामग्री आदि का वितरण करती है. शिक्षा के स्तर को सुधारना, शिक्षा गांव गांव तक पहुंचना हम सबो की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, पैसे की कमी की वज़ह शिक्षा पर नहीं पड़नी चाहिए.इसके अलावे बच्चों के स्वास्थ्य, नौतिक शिक्षा, जैविक खेती पर भी चर्चा की गई, साथ ही अभिभावकों को स्वयं और बच्चों को नशापान से दुर रहने और समाजिक समस्याओं को आपसी सहयोग से दुर करने आदि पर गहनता से विचार किया गया.सामग्री वितरण मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बुढ़मू सत्यनारायण मुंडा के द्वारा किया गया मौक़े पर अखिलेश महतो,शंकर महतो , मोतीलाल लोहरा, कमलेश महतो,काशीनाथ महतो, अरनिष राज मुण्डा, ,एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article