श्री गणेश पूजन एवं रिबन काटकर हुआ संस्थान का शुभारंभ
Ranchi : डॉ.प्रणिता इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस(आई.एच.एस.)रिंग रोड कांके,नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे का शुभउद्घाटन संस्थान के संरक्षक श्रीमती करुणा तेतरवे जी ने गणेश पूजन कर एवं रिबन काटकर किया।समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुहास तेतरवे ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शहदेव,दीपक ओझा,रंजन यादव,क्षितिज मिश्रा, शिव किशोर शर्मा,राजीव पांडे,पूर्व कुलपति डॉ.जे पी.मिश्रा सहित अनेक गणमान्य एवं क्षेत्र के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
संस्थान के शुभारंभ के बाद रक्तदान शिविर,नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं फिजिओथेरेपी शिविर एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर मे क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने अपनी जांच कराई एवं खानपान रहन-सहन की परामर्श भी ली।
मौके पर संस्थान के डॉक्टर दीपक झा ने बताया इस संस्था में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई भी आरंभ की जा रही है जिसमें गरीब एवं प्रतिभावान छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है।
समारोह को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.धीरज, डॉक्टर दीपक झा,डॉक्टर सृष्टि, डॉ.भी.के.वर्मा,विनोद कुमार, कुलदीप जी,सुमन कुमारी,मंजू देवी,निर्मला देवी,प्रिया पोद्दार, सुनैना खेतान,मोनिका जालान एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो (महिला शाखा), मेडिकल हेल्थ एडवाइजरी काउंसिल आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।