सरायकेला : संक्रमण को देखते हुए नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने टीम के साथ कांड्रा स्टेशन चौक,कांड्रा बजार कांड्रा समेत बस स्टैंड का दौरा किया । इस बिच उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग को मिलजुलकर जीता जा सकता है। सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकलें एवं दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चेन को तोड़ना ही इस जंग की जीत का पहला कदम है।
थाना प्रभारी ने कहा की नियमो के पालन की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। दुकानें समय पर बंद करना समय पर खोलना,सरकार के द्वारा दिया गया गाइडलाइन का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।