राँची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार 31 अगस्त को राज्य में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया एक दिन में सर्वाधिक 3248 नये संक्रमित मिले. जिसमें सर्वाधिक 630 मरीज अकेले जमशेदपुर से मिले. इसके साथ ही राज्य के तीन विधायक भी कोरोना संक्रमित मिले. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बगोदर विधायक विनोद सिंह और पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता भी कोरोना संक्रमित पाए गए.
राज्य के तीन मंत्री समेत 9 विधायक कोरोना संक्रमित
राज्य के तीन मंत्री समेत कई विधायक अबतक संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. बादल पत्रलेख और मिथिलेश ठाकुर ने कोरोना को मात दे दी है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने तो अपना प्लाज्मा भी दान किया है. उन्होंने राज्य के कोरोना से ठीक हुये लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. वहीं विधायक मथुरा महतो, विधायक सीपी सिंह, विधायक आलोक चौरसिया, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और लम्बोदर महतो भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सोमवार को भी तीन विधायक संक्रमित मिले. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बगोदर विधायक विनोद सिंह और पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता भी कोरोना संक्रमित पाए गए.
एक दिन में मिले रिकॉर्ड 3248 नये संक्रमित
झारखंड में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. सोमवार 31 अगस्त को राज्य में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. एक दिन में सर्वाधिक 3248 नये मरीज मिले. साथ ही एक दिन में 1 लाख 54 हजार, 677 लोगों की जांच हुई. जमशेदपुर, हजारीबाग व गुमला समेत कई जिलों में अब तक के रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 41656 हो गई. वहीं सोमवार को 695 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 27143 हो गई. वहीं राज्य में अब तक 9,13,265 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
सोमवार 31 अगस्त को जमशेदपुर से सर्वाधिक 630, रांची में 292, कोडरमा में 245, सरायकेला में 227, पश्चिम सिंहभूम में 210, हजारीबाग में 170, रामगढ़ में 162, धनबाद में 153, गुमला में 147, पलामू में 127, साहिबगंज में 121, चतरा में 103, लोहरदगा में 98, लातेहार में 96, गिरिडीह में 77, सिमडेगा में 69, गढ़वा में 57, पाकुड़ में 54, जामताड़ा में 49, गोड्डा में 47, देवघर में 43, दुमका 29 और खूंटी से 7 नये मरीज मिले.