चतरा : चतरा पुलिस के कई सफल ऑपरेशन व कई मामलों के उद्भेदन में शामिल रहे सचिन दास को एक बार फिर बड़े थाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। AK-47 के साथ टीएसपीसी के तीन दुर्दांत नक्सलियो को पकड़ने के बाद उन्हें झारखंड-बिहार के सबसे महत्वपूर्ण थाना हंटरगंज की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सचिन कुमार दास ने हंटरगंज थाना का प्रभार ले लिया है। वहीं वशिष्ठ नगर जोरी में पदस्थापित पुअनि बिनोद कुमार कुमार को प्रतापपुर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय कुमार सिंह को अपराध प्रवाचक (क्राइम रीडर) का दायित्व दिया गया है।