सडक पर कब्जा किया तो जब्त माल नहीं मिलेगा

Vijay Kumar Mishra
3 Min Read

अब इंक्रोचमेंट पर जीरों टॉलरेंस

सडक पर कब्जा किया तो जब्त माल नहीं मिलेगा

नगर निगम और रांची पुलिस ने तेज की कार्रवाई, हर इलाके में दबिश

पीसीआर, वाले सिपाही को भी ड्यूूटी में एक्टिव रहने दिया गया आदेश

- Advertisement -

 

सिटी की सडकों पर अब इंक्रोचमेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सडक पर बेतरतीव ढंग से गाडी पार्क करने वाले और सडक एवं नाली का इंक्रोचमेंट कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई होगी. यह अभियान शुरु भी कर दिया गया है. रांची की सडकों का जाम मुक्त करने की कवायद तेज कर दी गई. सोमवार को मेन रोड के अलग-अलग एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर निगम की विजिलेंस टीम आैर लोकल पुलिस के सहयोग से फुटपाथ पर इंक्रोचमेंट करने वालों को खाली कराया गया. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की झडप भी हुई. लेकिन फिर भी विजिलेंस टीम ने किसी की एक न सुनी और अतिक्रमण साफ कराया. बता दे कि मुख्य सडकों को इंक्रोचमेंट फ्री करने के लिए पुलिस की आैर से लगातार कार्रवाई हो रही है. कचहरी चौक पर बीते दो दिन से यह अभियान चलाया जा रहा है. सडक पर लगने वाली दुकाने ठेले, खोमचे को हटा कर रोड काे जाम मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया जा रहा हैै.

 

अपर बाजार में भी होगी कार्रवाई

अपर बाजार एरिया में सडकों पर नो पार्किंग जोन गाडियां खडी करने वालाें पर भी फाइन किया जाएगा. साथ ही गाडी जब्त होंगे. अपर बाजार में दिन भर लगने वाले जाम की वजह से यह डिसीजन लिया गया गया है. पैंडेमिक पीरियड में भी जब अधिकांश लोग अपने-अपने घर पर है, संक्रमण के खतरे की वजह से सडक पर नहीं निकल रहे है. बावजूद अपर बाजार में काफी भीड हो रही है. जिसे देखते हुए अब अपर बाजार में भी अभियाल चलाने का निर्णय लिया गया है.

- Advertisement -

 

पीसीआर वैन रहेंगे एक्टिव

रोड पर जाम बढाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए पीसीआर वैन के पुलिस को भी आदेश दिया गया है. पीसीआर वैन से गश्ती करने वाले पुलिस को ड्यूटी के दौरान एक्टिव माेड में रहने को कहा गया है. पीसीआर वैन जहा और जिस एरिया में खडे हाेंगे उसी एरिया में अतिक्रमण करने वाले और भीड़ इकट्ठी करने वाले लोगों पर ये पुलिस नजर रखेंगे. तो वहीं कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए सिटी के बाजारों, दुकानो, चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले एरिया में जांच के लिए चार टीम का गठन किया गया है. ये टीम सभी एरिया में संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन कराने का काम कर रहे है. तो वहीं मास्क का भी जांच कर रहे है. जो लोग मास्क पहने नजर नहीं आ रहे है उन्हें समझाया जा रहा है.

- Advertisement -
Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।