सड़क दुर्घटना एक की मौक़े पर हुई मौत, एक गंभीर
फ्रंटलाइन जामताड़ा संवादाता : योगेश कुमार
जामताड़ा : दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसे धनबाद के जालान में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना देर रात 9 बजे की है,दुमका रोड पेट्रोल पंप के समीप उक्त दुर्घटना घटी थी, मृतक व्यक्ति का नाम अशोक मंडल( 30 वर्ष ) है जो पबिया के सीएससी संचालक है।और वह नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बांकुडीह पंचायत के मुचियाडीह के रहने वाला है. जिसकी दो बेटी एक का उम्र ( 6 )वर्ष, तो दुसरी बेटी( 2) वर्ष, एक (2) माह का दुदमुहा बेटा भी है , मृतक अपने पीछे छोटे छोटे बच्चे समेत पूरा परिवार छोड़ गया, घटना की सूचना मिलते ही इधर पूरे गांव में मातम छा गया ,घरवालों ने बताया की मृतक अपने निजी कार्य हेतु जामताड़ा गया हुवा था , इसी बीच उनका यह भयावह घटना घट गई, वही घटना के बाद मृत शव को पुलिस में अपने कब्जे में ले लिया है । वही खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ नहीं था.
मृतक का फाइल फोटो