सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल
रिपोर्टर/ योगेश कुमार
जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में मोहडार गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए व्यक्ति की पहचान भागाबांध गांव निवासी जब्बार मियां और उनके पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी एवं घटियारी गांव निवासी राजू मुर्मू के रूप में की गई है ।जब्बर मियां ने बताया कि भागाबांध से शादी के कार्ड देने मोहड़ार गांव आए थे। और सड़क किनारे खड़े थे।इसी दरमियान घटियारी निवासी राजू मुरमू के बाइक अनियंत्रित होकर जब्बर मियां के बाइक से टकरा गए जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों 108 एंबुलेंस में फोन कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया जहां तीनो को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हाय सेंटर रेफर कर दिया गया।