सड़क दुर्घटना मे एक की मौत, एक घायल 

Frontline News Desk
1 Min Read

सड़क दुर्घटना मे एक की मौत, एक घायल 

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सीरम स्कूल उलातू मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उलातू गांव निवासी देवनंदन महतो (30) वर्ष और उसकी पत्नी गीता देवी साइकिल से सिरम गांव मजदूरी काम करने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे हैं टर्बो ने सीरम स्कूल उलातू मोड़ के पास पीछे से जोरों से धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही देवनंदन महतो की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बुढ़मू पुलिस को दिया। मौके पर घटना स्थल बुढ़मू पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना को लेकर परिवार वालों का रो -रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे 2 बेटे शिवम कुमार (15) वर्ष और दूसरा सत्यम कुमार (12) वर्ष को एवं अपने पत्नी और परिवार को छोड़कर इस दुनिया से चले गए। मृतक देवनंदन महतो एक किसान एवं मजदूर परिवार से जुड़े हुए थे। उनके निधन से गांव वालों एवं परिवार वालों ने दुख व्यक्त किया है

Share This Article