सड़क दुर्घटना मे तीन घायल, रिम्स रेफर,दो खलारी, एक इरबा निवासी
बुढ़मू : बुढ़मू राय मुख्यपथ पर हुई सड़क दुर्घटना मे तीन घायल,तीनो सफ़ेद रंग की मारुती स्वीफ्ट डिजायर जिसका नम्बर JH01DE0296 मे सवार थे.घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के मन मक्का के पास घटी है.ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों का सीएचासी बुढ़मू मे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है, घायलो मे सन्नी उरांव (24वर्ष )की माथे मे लगी चोट जबकि सुमंत उरांव (26वर्ष )की बाएं हाथ की ऊगली कट गयी है. दोनों खलारी के. डी. एच का रहने वाला है जबकि वाहन चालक मोहम्मद साबिर अंसारी (42वर्ष )इरबा का रहने वाला है. तीनो अपने स्वीफ्ट डिजायन वाहन से रांची की और जा रहे थे इसी क्रम मे वाहन असंतुलित होकर खडे ट्रक को जा टकराया , स्पीड ज्यादा होने के कारण वाहन का परखच्चा उड़ गया. ड्राइवर का एयरबेग खुलने की वज़ह से चोट कम आयी है हलांकि तीनो को रिम्स रेफर कर दिया है जबकि जिस वाहन को इनके द्वारा टक्कर मारा गया था वह डर से फरार हो गया है. दुर्घटना की सुचना बुढ़मू थाना को दी गयी. सुचना पर पहुंची बुढ़मू पुलिस जाँच मे जुट गयी है और परिजनों को इसकी सुचना दी गयी है.