सबमर्सिबल खराब हो जाने के कारण पानी की समस्या से परेशान हैं कॉलोनी के लोग
खलारी ।सीसीएल पुरनाडीह परियोजना अंतगर्त करकट्टा बिजलीघर सब-सटेशन समीप सबमर्सिबल डीप बोर मरम्मती को लेकर झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने मांग किया है। उन्होंने कहा कि 20 दिन से ज्यादा सबमर्सिबल को खराब हुए हो गया है। यहाँ ग्रामीण पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण पेयजल पानी के लिए तीन किलोमीटर दूर जाकर पानी के ला रहे हैं। सीसीएल प्रबंधन व असैनिक विभाग की यह लचर व्यवस्था है जो आवश्यक कार्यो में भी लापरवाही की जा रही है। ज्यादा विलंब ठीक नहीं होगा। यह बर्दास्त से ज्यादा हो रहा है। श्री पासवान ने कहा कि प्रबंधन से यह हमारी आखरी गुजारिश है, यह कार्य करवाया जाय। नहीं तो हम सभी ग्रामीणों मिलकर खदान को बंद करवा देंगे। दूसरी तरफ प्रबंधक को ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सबमर्सिबल कार्य के उपरांत करकट्टा बिजलीघर सब-स्टेशन गिरा हुआ बाउंड्री का कार्य भी करवाई जाए। साथ हीं इस उपरांत एक नई सबमर्सिबल का उन्होंने मांग भी किया है।