सभी कॉलोनियों में ऑक्सीजन पार्क बनवाए प्रबंधन – उदय कुमार सिंह
खलारी। सीटू यूनियन के केडीएच परियोजना सचिव उदय कुमार सिंह ने स्थानीय एनके एरिया सीसीएल प्रबंधन से सभी कालोनियों में ऑक्सीजन पार्क बनवाने की मांग की है। उदय कुमार सिंह ने बताया कि कोयला कामगार और उनके परिवार के सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता है। कोयला क्षेत्र होने के कारण यहां का पूरा वातावरण प्रदूषित हो चुका है। जिसके कारण लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इस परिस्थिति में प्रबंधन के द्वारा कालोनियों में ऑक्सीजन पार्क का निर्माण चाहिए। ताकि लोग उस पार्क में जाकर शुद्ध ऑक्सीजन ले सके। वही पार्क में सुविधा अनुसार कसरत करने की सामग्री और बच्चों के खेलने के भी उपकरण की व्यवस्था होनी चाहिए। उदय कुमार सिंह के द्वारा उठाए गए इस मांग का सैकड़ों कोयला कामगारों ने समर्थन किया है।